बचपन से अब तक, जो था साथ मेरे
अंधेरी रातों में दानवों को भगाया जिसने
मुझ पर नींद की गहरी चादर ओढ़ाई उसने
मेरी नींद को दिए जिसने मीठे सपने
और फिर उन सपनों में सतरंग भरे
जो मेरे थके सर को अपनी आगोश में ले ले
मेरी तन्हाई में मुझे सीने से लगा ले
और जब मैं हूँ सोच में, तो गोद में लेट जाए चुपके से।
सर्द रातों को जिसे लगा लूँ मैं गले से
जो मेरे आँसुओं को रात के अंधेरे में जज्ब कर ले
कभी रात भर की सरगोशी का गवाह बने
और कभी तकरार दौरान दीवार की तरह तने
मेरी सिसकियों को अपने सीने में दफन कर ले
और गुस्से में जो दो चार लातें भी खा ले
फिर भी उफ न करे न ही आह भरे
मेरे दुख – सुख का सदा साथी बना रहे
वो और कोई नही, मेरा तकिया ही है।
खुशी के पल हों या हों गम के
मेरा साथी, मेरा हमदम मेरा तकिया ही है।
From childhood to now, the one who has been by my side
Who has frightened away
monsters on dark nights
Covered me with the blanket of deep sleep
The one who gave me sweet dreams
And then filled them in rainbow hues.
The one on whom I can place my tired head
Embraces me in my loneliness
And when I am in deep thought lies quietly in my lap.
The one who I cuddle with on cold wintry nights
And who wipes my silent tears in the darkness
A witness to whispered sweet nothings at nights
As well as a barrier on some,
Lets no one know of my sobs
Gamely accepting a few kicks when I express anger
But still says nothing and accepts all gracefully.
My steadfast companion in sorrows and happiness,
Is no one else but my pillow.
Forever with me, my sweetheart,my pillow.
Like this:
Like Loading...