इस बार जब दिवाली पर घर की सफाई करोगे,
तो अपने मन से अवसाद के जाले भी साफ करना।
जब कूड़ा करकट फेंकोगे
तो कड़वाहट भी फेंक आना।
धनतेरस पर कुछ नया खरीदोगे
तब कुछ सच्ची खुशियाँ बाँट आना।
द्वार पर जब रंगोली सजाओगे
तो किसी के जीवन में रंग भरना।
जब दीपक रौशन करो घर में
तब अपने ह्रदय के उस कोने को,
जो बरसों से अंधकार में डूबा है
रौशन जरूर करना।
जब कटुता, बैर, द्वेष, जलन धू- धू कर जल जाएँ
तब समझना, सही मायनों में,
दिवाली तुमने मनाई।
आप सबकी दिवाली मंगलमय हो।
🙏🙏